विषय सूची
hide
TOP 10 BEST HOSPITALS
TOP 10 BEST HOSPITALS IN INDIA हेलो दोस्तों आज मैं फिर एक बार आपके लिए एक बहुत ज़रूरी और अच्छी जानकारी लाया हूँ ये एक ऐसी जानकारी है जो आपको ज़रूर पता होना चाहिए क्यों की हमे कई बार किसी दूसरो से पूछना ही पड़ता है। पर सबको ये जानकारी भी नहीं होती है।
और आपको फिर परेशानी होती है ये पता करने में की आपका अच्छा इलाज कहा हो सकता है। पर आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्युकी हम आपके लिए भारत के सबसे अच्छे 10 हॉस्पिटल्स के बारे में बतायेगे और हर हॉस्पिटल की पूरी जानकारी भी देंगे।
इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ये जानकारी प्राप्त करे।
(AIIMS) ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES
अखिल भारतीय आयुविज्ञान संसथान
भारत में पहले नम्बर पर आता है। (AIIMS) ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES वैसे तो बहुत से बड़े शहरो में (AIIMS) है पर जो सबसे बड़ा हॉस्पिटल हैं वो दिल्ली का आता है। लेकिन रायपुर,पटना,भोपाल,ऋषिकेश,जोधपुर,और भुवनेशवर गोरखपुर,नागपुर,मंगलगिरी। में हॉस्पिटल है जो की वो भी बहुत बड़े है।
(AIIMS) की सबसे बड़ी खासियत ये है की यहाँ पर सारे इलाज बहुत कम खर्च पर होता है। और आपको इलाज से सम्भंधित सारी सुविधा उपलब्ध हो जाती है दिल्ली का (AIIMS) अंसारी नगर में है।
हम आपको निचे सारी जानकारी दे रहे है।
1 . अंसारी नगर नई दिल्ली – 110029
बोर्ड नम्बर – +91-11-26588500 /26588700
2. AIIMS भुवनेशवर
सिजुआ,पात्रपड़ा भुवनेशवर
फ़ोन नम्बर – (0674) 2476789
E-mail:- info@aiimsbhubanewar.edu.in
3 . AIIMS जोधपुर
फ़ोन नम्बर – 0291-2740742
4. AIIMS पटना
फुलवारीशरीफ, पटना बिहार
पिन – 801507
E-mail:- admin@aiimspatana.org
फ़ोन नम्बर – 0612-2451070 ,0612-2451922
5. AIIMS रायपुर -492099
फ़ोन – 0771-2572240
AIIMS वीरभद्र रोड ऋषिकेश,
उत्तराखंड – 249 203
E-mail:- info@aiimsrishikesh.edu.in
फ़ोन – 0135 – 2462929
AIIMS भोपाल
साकेत नगर भोपाल,मध्यप्रदेश
पिन नम्बर -462020
फ़ोन नम्बर – 0755-2982607
AIIMS मंगलगिरी
टेम्पररी कैंपस,
फर्स्ट फ्लोर,गोवेर्मेंट सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज
एन.एच. 16 सर्विस रोड,गुन्दला
विजयवाड़ा आंध्रा प्रदेश ,520008
फ़ोन नम्बर – +91-08662454500
E-mail – dda.mangalagiri@aiims.gov.in
AIIMS नागपुर
प्लॉट नम्बर 2,सेक्टर 20,मिहान
नागपुर,पिन : – 441108
E-mail – info@aiimsnagpur.edu.in
aiimsnagpur1@gmail.com
AIIMS गोरखपुर
कुनराघाट गोरखपुर
उत्तर प्रदेश (273008)
फ़ोन नम्बर – 5512205501
E-mail- info@aiimsgorakhpur.edu.in
2. APOLLO HOSPITALS – VARIOUS PLACES TOP 10 BEST HOSPITALS
अपोलो अस्पताल – विभिन्न स्थान
हमारे दूसरे नम्बर पर है अपोलो के हॉस्पिटल का जो की ये भी कई शहरों में है।
जैसे –
अहमदाबाद, बंगलौर, चिन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ,मुंबई, अरोगोन्डा, बचेली, भुवनेशवर, बिलासपुर, गुहाटी, इंदौर, काकीनाडा, करूर, लवासा, मदुरै, म्य्सोरे, नाशिक, नेल्लोरे, पुणे, रानीपत, त्रिची, विशाखापटनम।
पर अपोलो का सबसे बड़ा और प्रमुख हॉस्पिटल चिन्नई में है जो की ग्राम्स रोड पर है। जहा पर हर बीमारियों का इलाज किया जाता है चिन्नई का अपोलो हॉस्पिटल आपको चिनाई रेलवे स्टेशन से 5 से 6 KM की दुरी पर आपको मिल जायेगा।
3 . FORTIS HOSPITAL – VARIOUS PLACES –TOP 10 BEST HOSPITALS
फोर्टिस अस्पताल – विभन्न स्थान

अब हमारे तीसरे नम्बर पर है फोर्टिस हॉस्पिटल जिनके देश में बहुत सारे हॉस्पिटल्स है ,और फोर्टिस हॉस्पिटल में सबसे बड़ा और ब्रांच गुडगाँव के सेक्टर 41 में स्थित है। और यहाँ पर अनेको बीमारियों का इस्लाज किया जाता है। जैसे – दिल,गुर्दे,शिशु से जुडी कई रोगो का इलाज किया जाता है।
इस हॉस्पिटल को सन 1992 में बना कर तैयार किया गया था। फोर्टिस हॉस्पिटल , गुडगाँव रेलवे स्टेशन से 9 KM की दुरी पर है।
TOWER A, UNITECH BUSINESS PARK
BLOCK – F, SOUTH CITY 1, SECTOR -41
GURGAON, HARYANA – 122001
4. CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE
क्रिस्चियन मेडिकल कौलेज
हमारे चौथे नम्बर पर आता है तमिल नाडु के वेल्लोर में स्थित क्रिस्चियन मेडिकल कौलेज। इस मेडिकल कौलेज को न्यूरो,पेट,और खून से जुडी सभी बीमारियों के इलाज के लिए जाना जाता है ,यहाँ पर लगभग 3000 से ज़्यादा बेड की सुविधा उपलब्ध है। क्रिस्चियन मेडिकल कौलेज वेल्लोर के थोथा पलायन के रेलवे स्टेशन से 5 km की दुरी पर है।
क्रिस्चियन मेडिकल कौलेज ida
सुद्दीर रोड,
वेल्लोर -632004
तमिल नाडु
फ़ोन नम्बर – 0416-228,0416-2281000
E-mail – pro@cmcvellore.ac.in
5 . TATA MEMORIAL HOSPITAL MUMBAI
टाटा मेमोरियल हस्पताल मुंबई
जब बात टाटा ग्रुप की आती है तो हम सब जानते है की टाटा अपने बहुत से नेक कामो और समाज के प्रति अपना योगदान के लिए जाना जाता है ,इसे में से टाटा ग्रुप का एक और योगदान है। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ,
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल कैंसर के भरोसेमंद इलाज के किये जाना जाता है। और इसकी स्थापना 1952 में किया गया था। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के परेल क्षेत्रा में बना हुआ है। ये हॉस्पिटल मुंबई के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन से 5 km दूर है।
टाटा मेमोरियल हस्पताल मुंबई
Dr.E borges road,parel mumbai – 400012
phone – +91-22-24177000,24146750-55
fax: +91-22-24146937
E-mail: msoffice@tmc.gov.in
6. MEDANTA HOSPITAL मेदान्ता अस्पताल
हमारे छठवे स्थान पर है मेदान्ता हॉस्पिटल्स जिसकी स्थापना की है दिल के सर्जन डॉ.नरेश त्रेहान जी ने किया है और बाकि हॉस्पिटल्स की तरह ये भी देश भर में फैले है जैसे – लखनऊ, दिल्ली,इंदौर,रांची शहरों में है। पर इसका सबसे बड़ा हॉस्पिटल है – गुरुग्राम में मेडिसिटी है जिसका क्षेत्राफल 45 एकड़ है। मेडिसिटी गुरुग्राम के सेक्टर 38 में स्थित है। ये रेलवे स्टेशन से 8 km की दुरी पर है।
E – 18, defence colony
new Delhi 110024
phone- 011-44114411
7. PGIMER HOSPITAL (postgraduate institute of medical education and research)
पी जी आई एम ई आर अस्पताल

सातवे नम्बर पर है हमारे पी जी आई एम ई आर अस्पताल जो की उत्तर भारत चंडीगढ़ में स्थित है। यह हॉस्पिटल काफी पुराना और प्रसिद्ध भी है। इसे सन 1962 में इसकी स्थापना की गई थी। इस हॉस्पिटल को गुर्दे और यूरोलॉजी के लिए जाना जाता है ,ये हॉस्पिटल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 9 से 10 km की दुरी पर बना है।
PGIMER
sector -12,chandigarh,pin-160012,
phone – 0091-172-2747585, 2747586,2755450
fax: 0091-172-2744401,2745078
8. NARAYANA HRUDAYALAYA
नारायण हृदयालय

अब आठवे नम्बर पर है नारायण हृदयालय हॉस्पिटल जो की बेंगलुरु में स्थित है। वैसे तो इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के इलाज किये जाते है। लेकिन ये हॉस्पिटल सबसे ज़्यादा दिल से संभंधित रोगो के लिए जाना जाता है ,इस हॉस्पिटल को सन 2000 में स्थापित किया गया था ,
ये नारायण हृदयालय हॉस्पिटल बेंगलुरु के हॉस्टल रोड पर बना है। और रेलवे स्टेशन से 20 KM दूर है।
NARAYANA HRUDAYALAYA
Sharda enclave, H No. 151/152 SNP Area
dhalbhum road, Sakshi, Jamshedpur, Jharkhand – 831001
helpline -18602080208
9. LILAVATI HOSPITAL
लीलावती अस्पताल

हमारे नौवे नम्बर पर आता है मुंबई का लीलावती हॉस्पिटल ये हॉस्पिटल एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल है क्युकी यहाँ पर कई बड़े बड़े लोग और फिल्म जगत के कई कलाकार अपना इलाज करने आते है। लीलावती हॉस्पिटल 1997 में बना था और पर मरीजों के लिए 323 बेड की व्यवस्था है लीलावती हॉस्पिटल मुंबई के बांद्रा इलाके में है। और यह हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन से 12 km दूर है।
LILAVATI HOSPITAL
A-791, Bandra reclamation road,general
Arun Kumar vaidya Nagar, Bandra West, Mumbai
Maharashtra 400050
phone – 18002678612
10. JIPMER – TOP 10 BEST HOSPITALS
जे आई पी एम् आर

हमारे दसवे नम्बर पर आता है। दक्षिण भारत के पुडुचेर्री शहर में बना जे आई पी एम् आर (जवाहर लाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एन्ड रिसर्च)
इस हॉस्पिटल को 1964 में ही बना दिया गया था ,और यहाँ पर बहुत सारे इलाज होते है जैसे – दिल, त्वचा,किडनी,बच्चो आदि का इलाज किया जा ता है। और यह हॉस्पिटल पुडुचेर्री के धनवन्तरी नगर में स्थित है और ये रेलवे स्टेशन से 5 km की दुरी पर है।
JIPMER
Jipmer campus road, Gorimedu
dhanvantari Nagar,
Puducherry, 605006
phone- 0413-2298200
E-mail : hospitaloffice[at]jipmer[dot]edu[dot]in
ask read this – Dyshidrotic eczema
ask read this – KIDNEY STONE
You ought to take part in a contest for one of the best blogs on the net.
I will highly recommend this website!